logo

चाईबासा : आजसु ज़िला अध्यक्ष रामलाला मुंडा ने कार्यपालक अभियंता (एनआरईपी) चाईबासा के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है

चाईबासा : आजसु ज़िला अध्यक्ष रामलाला मुंडा ने कार्यपालक अभियंता (एनआरईपी) चाईबासा के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है.उन्होंने कार्यपालक अभियंता (एनआरईपी) चाईबासा के द्वारा निविदा निस्तारण में अनियमितता बरते का आरोप लगाया है. इस संबध में रामलाल मुंडा ने पश्चिम सिंहभूम ज़िला उपायुक्त को उनके आदेश की अवहेलना करने के कारण कार्यपालक अभियंता (एनआरईपी) चाईबासा पर क़ानूनी करने की मांग की है.

ये है पुरा मामला...

कार्यपालक अभियंता, एन०आई०पी०, चाईबासा के द्वारा निविदा निस्तारण में अनियमितता बरतने के संबंध में।

उपरोक्त विषय के संबंध में कहना है कि मेरे द्वारा दिनांक 01/8/2023 को भवदीय को एक शिकायत पत्र प्रेषित की गयी थी जिसमें संवेदक मेसर्स पम्मी इंटरप्राईजेज, चक्रधरपुर के द्वारा लघु सिंचाई प्रमण्डल, चाईबासा में कार्य लंबित रहते हुए निविदा में भाग लेने की बात कही गयी थी।

जांच के क्रग में कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई प्रमण्डल, चाईबासा के पत्राक- 1331/चाईबासा दिनांक 30/8/2023 के द्वारा जांच प्रतिवेदन में स्पष्ट लिखा गया है कि संवेदक मेसर्स पम्मी इंटरप्राईजेज, चक्रधरपुर के द्वारा अब तक कार्य पूर्ण नहीं कराया गया है।

जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने के पश्चात भी कार्यपालक अभियंता, एन० आर०ई०पी०, चाईबासा के द्वारा मुद्रादोहन कर संवेदक को कार्य आवंटित कर दिया गया है जो भवदीय आदेश पत्रांक 1679 दिनाक 23/12/2022 के निहित निविदा डालने के समय चाईबासा जिलान्तर्गत किसी भी विभाग / प्रमण्डल द्वारा आवंटित कार्य एकरारित अवधि बीत जाने के बाद लंबित नहीं होने संबंधित शपथ पत्र देना अनिवार्य था" का उल्लंघन है।

संवेदक के द्वारा पुनः अति अल्पकालीन निविदा आमंत्रण सूबना सं. EE/NREP/CHAIBASA/07/2023-24 GROUP NO. 4 की निविदा में भाग लिया गया था जिसकी लिखित शिकायत मैने अपने पत्रांक 72/2023 दिनांक 25/8/2023 को पुनः कार्यपालक अभियंता, एन०आर०ई०पी० चाईबासा से किया था। परन्तु खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि कार्यपालक अभियंता के भ्रष्टाचार युक्त कार्य शैली के कारण संवेदक पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी। आग्रह किया है कि आपके आदेश की अवहेलना करने एवं कार्य में अनियमितता बरतने के कारण कार्यपालक अभियंता, एन०आर०ई०पी०, चाईबासा पर कानूनी कार्रवाई करने की कृपा की जाय।

10
674 views